अगर आपके पास भी है Aadhaar Card तो जीत सकते हैं 30,000 रुपए, करें ये काम...


अगर आपने अपना आधार कार्ड बनवा रखा है तो आपके पास तीस हजार रुपए जीतने का मौका है। UIDAIने घोषणा करते हुए कहा है कि आधार कार्ड रखने वालों के पास इनाम जीतने का मौका है।

बता दें कि UIDAI की तरफ से #My Aadhaar Online #Contest शुरू किया गया है। यह प्रतियोगिता 18 जून को शुरू हो गई है और 8 जुलाई तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में वह सभी लोग भाग ले सकते हैं, जिनके पास आधार कार्ड है।
बता दें कि इस कॉन्टेस्ट के आधार पर UIDAI की तरफ से 48 विजेताओं का चयन किया जाएगा। इन विजेताओं को इनाम के रूप में नकद राशि दी जाएगी। अगर आप भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो आप UIDAI की तरफ से दी जानें वाली सर्विस में से किसी भी एक का 30 से 120 सेकेंड तक का एनिमेटिड ट्यूटोरियल वीडियो बना लें।




सी वीडियो के आधार पर आपका चयन किया जाएगा। आप वीडियो को किसी भी भाषा में बना सकते हैं। वीडियो को बनाने के बाद आपको इसका लिंक UIDAI की ईमेल media.division@uidai.net.in पर भेजना होगा।


यह भी जरूरी
वीडियो भेजने के दौरान आपको कुछ निजी जानकारियां भी देनी होंगी. जरूरी है कि आपका आधार अकाउंट से लिंक होना चाहिए. इसके अलावा आधार नंबर, नाम, पता और मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारियां यूआईडीएआई को देनी होंगी. यदि आपका आधार अकाउंट से लिंक नहीं है तो इसे 31 अगस्त तक लिंक करा सकते हैं.


ऐसे मिलेगा प्राइज
कैश प्राइज कुल 15 कैटेगरी और कैटेगरी के टॉप 3 वीडियो को अवॉर्ड मिलेगा. इसमें पहले विजेता को 20 हजार, दूसरे को 10 हजार और तीसरे विजेता को 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. कॉन्टेस्ट में सभी एंट्री के लिए बेस्ट वीडियो का अवार्ड भी रखा गया है. इसमें विजेता को 30 हजार, दूसरे को 20 हजार और तीसरे को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.

0 comments