![]() |
भरतीय रेल,फोटो |
Indian railway के उत्तरी रेलवे (Northern Railway) का नया टाइम टेबल 1 July 2019 से शुरू होने जा रहा है इसलिए अगर आपको 1 जुलाई 2019 या उसके बाद यात्रा पर निकलना है तो पहले रेलवे इंक्वायरी से अपनी ट्रेन का समय जांच लें. उत्तरी रेलवे ने रविवार को कहा कि 1 जुलाई यानी सोमवार से वह अपनी नई समय सारणी (New Time Table) लागू करने जा रहा है. रेलवे की नई समय सारणी के तह देशभर की ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. इसके अलावा कुछ नई ट्रेनों की शुरुआत की भी घोषणा की गई है।
नयी टाइम टेबल के तहत उत्तरी रेलवे ने 267 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। रेलवे जोन ने 148 ट्रेनों का प्रस्थान समय बदल दिया है, जबकि 93 ट्रेनों का प्रस्थान समय पहले कर दिया गया है. 10 गाड़ियों के ट्रेन नंबर में बदलाव किए गए हैं. अब 87 ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ाई गई है. जिसकी वजह से इन ट्रेनों का सफर पांच मिनट से लेकर 3 घंटे तक कम हो गया है।
2 new तेजस एक्सप्रेस की भी शुरुआत हुई।
रेलवे ने नई दिल्ली-चंडीगढ़-नई दिल्ली और नई दिल्ली-लखनऊ-नई दिल्ली मार्ग पर दो नई तेजस एक्सप्रेस की घोषणा की है. चंडीगढ़ वाली तेजस हफ्ते में बुधवार छोड़कर 6 दिन चलेगी और लखनऊ वाली गुरुवार और रविवार छोड़कर 5 दिन चलेगी. दोनों गाड़ियों में 1AC और AC चेयर कार की सुविधा होगी. दिल्ली से चंडीगढ़ और लखनऊ के मार्ग पर तेजस एक्सप्रेस के चलने से इस रूट के यात्रियों को बड़ा लाभ होगा. इस रूट पर पहले से ही तेज रफ्तार ट्रेन- शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है. ऐसे में भारतीय रेलवे की अत्याधुनिक तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत होने से दिल्ली से लखनऊ या चंडीगढ़ जाना और भी आसान हो जाएगा. हालांकि अभी इन ट्रेनों के चलने की शुरुआती तारीख तय नहीं हो सकी है।
4 ट्रेनों का गंतव्य बढ़ाया गया है
रेलवे के आधिकारिक सूचना के अनुसार नई समय सारणी के तहत चार ट्रेनों के गंतव्य को विस्तारित किया गया है. ये ट्रेनें हैं- 12205/12206 नई दिल्ली देहरादून नंदा देवी एक्स 25 अगस्त 2019 से कोटा तक जाएगी. 54391/54392 अलीगढ़ मुरादाबाद पैसेंजर 1 जुलाई 2019 से गजरौला तक जाएगी. 74991/74992 अंबाला अंदौरा डेमू 1 जुलाई 2019 से दौलतपुर चौक तक जाएगी और 12037/12038 नई दिल्ली लुधियाना एक्सप्रेस लोहियां खास तक जाएगी।
2 ट्रेनों का फेरे कम-ज्यादा किए
रेलवे ने 12275/12276 इलाहाबाद नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 14 सितंबर 2019 से हफ्ते में तीन दिन की बजाय 4 दिन चलेगी. वहीं, 12037/2038 नई दिल्ली लुधियाना शताब्दी एक्सप्रेस 5 दिन के बजाय 2 ही दिन चलेगी, लेकिन इसकी तारीख तय नहीं है.
2 शताब्दी ट्रेनों के इंटरसिटी बना दिया
12043/44 नई दिल्ली-मोगा शताब्दी और 12037/38 नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी हैं. इससे अब इन ट्रेनों में यात्री कम खर्च में सफर कर सकेंगे. इन ट्रेनों में यात्रियों को स्लीपर क्लास और जनरल कोच की सुविधा भी मिलने लगेगी. कम बुकिंग होने की वजह से ऐसा किया गया है.
0 comments