WhatsApp Facebook Instagram Down: भारत समेत दुनियाभर में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर का सर्वर डाउन हो गया है. इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग एप्लीकेशंस पर यूजर्स को फोटो और वीडियो डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है. व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर के डाउन होने के बाद ट्विटर पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. आप अगर इंटरनेट पर फेसबुक क्यों डाउन है (Why facebook is down), व्हाट्सएप क्यों डाउन है), मैसेंजर क्यों डाउन है (Why messenger is down), इंस्टाग्राम क्यों डाउन है (Why Instagram is down) ढूंढ रहे हैं तो सही ढूंढ रहे हैं, क्योंकि फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग की तीनों दुकान यानी फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का शटर अभी बंद है।
WhatsApp Facebook Instagram Down:सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का सर्वर एक बार फिर से दुनियाभर में डाउन हो गया है. अगर आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं फेसबुक क्यों डाउन करोड़ों यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि बुधवार शाम से उनके ग्रुप मेसेज में न तो फोटो डाउनलोड हो रहा है और न ही वीडियो. साथ ही अगर कोई फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम ग्रुप में किसी तरह का फोटो भेजता है तो वो दिखता नहीं. आप अगर इंटरनेट पर फेसबुक क्यों डाउन है (Why facebook is down), व्हाट्सएप क्यों डाउन है), मैसेंजर क्यों डाउन है (Why messenger is down), इंस्टाग्राम क्यों डाउन है (Why Instagram is down) ढूंढ रहे हैं तो सही ढूंढ रहे हैं, क्योंकि फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग की तीनों दुकान यानी फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का शटर अभी बंद है।
पिछले 2 घंटे से ज्यादा समय से मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम में इस तरह की शिकायतें आ रही हैं. पहले तो यूजर्स को लगा कि ये नेट स्लो होने या अन्य कारण से हो रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि ये समस्या तो व्हाट्सएप के साथ ही इंस्टाग्राम और मैसेंजर में भी आ रही है. फेसबुक ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम इस समस्या से अवगत हैं और जल्द से जल्द इसका समाधान करने के लिए प्रयासरत हैं.
बुधवार शाम ट्विटर पर #whatsappdown और #instagramdown ट्रेंड करने लगा और सोशल मीडिया यूजर अपनी परेशानियां बताने लगे. मालूम हो कि दुनियाभर में अरबों लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं और इसी के जरिये जरूरी मेसेजस फोटो और वीडियो भेजते हैं. लोगों की शिकायत है कि वे वीडियो और फोटो भेज और रिसीव तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें न तो वीडियो दिख रहा है और न ही फोटो.
ट्विटर पर लोग व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर के डाउन होने पर मजेदार ट्वीट कर रहे हैं. आप भी देखिए।
1 comments: