एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना 2019 – Application Form 2019

Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2019



Akshay Shukla, 

प्रधान मंत्री ने अपनी महत्वाकांक्षी ‘एक परिवार-एक नौकरी’ योजना लागू कर दी, जिसके तहत राज्य के हर परिवार के कम से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस योजना के लागू होने पर देश के युवाओं में भारी खुशखबरी का माहौल है. सरकार ने घोषणा की है की 5 वर्ष के बाद नौकरी स्थायी कर दी जाएगी

एक परिवार एक नौकरी योजना 2019 के लिए क्या जरुरी शर्ते है 



Important Instructions (जरुरी शर्ते )


1. Age Limit – 18-55 years (आयु सीमा 18-55 वर्ष होनी चाहिए )

 2. एक परिवार एक नौकरी योजना 2019 के तहत वो परिवार लाभ नहीं उठा पायेगा 

जिनके परिवार के  किसी भी सदस्य के नाम पक्का मकान है

इस योजना के तहत केवल EWS श्रेणी और LIG श्रेणी के परिवार के लोगों को ही नौकरी दी जाएगी

नौकरी का आवेदन करने के लिए महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी

EWS श्रेणी में केवल उन्हीं परिवारों को रखा जाएगा जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा ना हो

LIG श्रेणी में उन परिवारों को रखा जाएगा जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से ₹6 लाख के बीच है



Important Documents (जरुरी दस्तावेज)

जरुरी दस्तावेजउम्मीदवार के पास दसवीं /10th का Certificate होना चाहिए

2 Passport Size Photograph

उम्मीदवार को Joining के समय आय प्रमाण पत्र दिखाना होगा

उम्मीदवार के पास आधार कार्ड होना चाहिए

एक परिवार एक सरकारी योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं


इस योजना में भाग लेने के लिए आवेदक को रोजगार पोर्टल पर जाकर अपना नाम ईमेल आईडी (E-Mail ID) और फोन नंबर लिखवाना होगा

फॉर्म भरने के बाद आवेदक को विभिन्न क्षेत्रों मैं उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जा सकती है जैसे आयुष्मान मित्र शिक्षा का क्षेत्र कंस्ट्रक्शन विभाग आईटी विभाग फूड प्रोसेसिंग फर्नीचर टेक्नोलॉजी या फिर किसी अन्य क्षेत्र में नौकरी दी जा सकती है

Apply Online: Click Here

0 comments