जियो फोन में अब चला सकेंगे Whatsapp, ऐसे कर सकतें हैं डाउनलोड


by : AKSHAY SHUKLA
देश की बड़ी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों को बैकफुट पर खड़ा कर देने वाली कंपनी जियो ने एक बार फिर से खुशखबरी दी है। कंपनी ने हाल ही में वादा किया था कि जियो फोन यूजर्स 15 अगस्त के बाद से वॉट्सएप्प, यूट्यूब, फेसबुक, और गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, कंपनी ने अपने वादे को पूरा करते हुए ये सभी एप जियो फोन में उपलब्ध करा दिया है। लेकिन कंपनी ने 15 अगस्त को एक बयान जारी करते हुए कहा था जियो फोन यूजर्स को व्हाट्सएप मिलने थोड़ी देरी होगी। क्योंकि जियो फोन KaiOS होने के कारण इसमें थोड़ी दिक्कत आ रही है। जिसके लिए टेस्टिंग की जा रही है। हालांकि, कंपनी ने अब कुछ जियो फ़ोन में व्हाट्सएप को रोल-आउट भी कर दिया है।


बता दें कि जियो फोन में व्हाट्सएप की सुविधा अभी भी कुछ ही यूजर्स को मिल रहा है। क्योंकि कंपनी इसके लिए अभी टेस्टिंग कर रही है कि यह जियो फोन में सही से काम कर सकेगा या नहीं। लेकिन कंपनी का कहना है की आने वाले 2 से 4 हफ्तों में यह सुविधा सभी यूजर्स को मिलना शुरू हो जायेगा। अगर आपके जियो फोन में व्हाट्सएप उपलब्ध हो गया है तो आइये जानते हैं आप इसे कहां से और कैसे डाउनलोड कर सकेंगे।

जियो फ़ोन में वॉट्सएप्प कैसे डाउनलोड करेंं 

इसके लिए आपको सस्बे पहले जियो फोन में उपलब्ध KaiOS स्टोर को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको वहां व्हाट्सएप सर्च करना होगा। सर्च करने के बाद अगर आपको आपके जियो फोन में व्हाट्सएप मिल जाता है तो आपको उसे वहां से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उसे ओपन कर आपको अपना अकाउंट सेट करना होगा। जिसके बाद ओटीपी के लिए आपको अपना फोन नंबर एंटर करना होगा। ओटीपी मिलने के बाद उसे एंटर कर आप जियो फोन में व्हाट्सएप का फुल इस्तेमाल कर पाएंगे।

उम्मिद करता हुँ लेख अच्छा लगा होगा।
अगर अच्छा लगे तो कमेंट कर के 
जरुर बतायें और दोस्तों के साथ भी 
शेयर करें 
ऐसी ही टेक्निकल जानकारी के लिये हमें follow करें 

0 comments