By AKSHAY SHUKLA । रिलायंस जियो ने जुलाई के शुरुआती हफ्ते में ही एक बड़ा धमाका करने की तैयारी कर ली है। पता चला है कि 5 जुलाई 2018 को जियो अपने ब्रॉडबैंड सर्विस से एक बार फिर टेलीकॉम बाजार को हिलाने वाली है। जियो और एयरटेल में कड़ी टक्कर होगी तो आइए जानते हैं जियो ब्रॉडबैंड की 5 खास बातें।
1.100Mbps की मिलेगी स्पीड- रिलायंस जियो अपने ब्रॉडबैंड के साथ शुरू में अपने कॉम्बो ऑफर के तहत 100Mbps तक की स्पीड दे सकती है। साथ ही शुरुआती तीन महीने फ्री में भी डाटा इस्तेमाल करने का मौका भी मिलेगा।
2.अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलमिटेड मैसेज-जियो तेज स्पीड से अनलिमिटेड कॉलिंग, वीडियो और इंटरनेट के जरिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही 1,000-1,500 रुपये के बीच प्रति महीने की दर से ये सुविधा देगी।
3.फ्री सेवा- रिलायंस जियो सिम की तरह कंपनी ब्रॉडबैंड की सेवा भी कुछ महीनों के लिए फ्री दे सकती है। हालांकि सिक्योरिटी के तौर पर कुछ पैसे भी जमा करने होंगे।
4.एयरटेल को बदलना पड़ सकता दांव- जियो को मात देने के लिए एयरटेल को भी अपने प्लान सस्ते करने पड़ सकते हैं। एयरटेल ने अभी हाल ही में ब्रॉडबैंड प्लान की कीमतों में 20 प्रतिशत तक की कटौती की है।
5.एयरटेल मोबाइल, ब्रॉडबैंड और डीटीएच के लिए ला सकता है कॉम्बो प्लान- एयरटेल मोबाइल पोस्टपेड प्लान के साथ ही डीटीएच और ब्रॉडबैंड की भी सेवा दे सकता है। ऐसे में एक ही प्लान के तहत यूजर्स तीनों सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
0 comments