जियो कस्टमर जानें कैसे मिलेगा सिर्फ 299, रुपये में 252 जीबी 4जी डाटा


​रिलायंस जियो भारतीय टेलीकॉम बाजार की अकेली ऐसी कंपनी है जो सिर्फ और सिर्फ 4जी नेटवर्क पर अपनी सर्विस प्रदान करती है। तेजी से बढ़े जियो के उपभोक्ता आधार के बाद अब और भी अन्य कंपनियां भी जियो को टक्कर देने के लिए सस्ते और लुभावने प्लान्स पेश करती रहती है। लेकिन इस प्रतिस्पर्धा में टॉप पर बने रहते हुए जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक और शानदार आॅफर निकाला है। इस आॅफर के तहत जियो अपने कस्टमर्स को सिर्फ 299 रुपये में 84 दिनों के लिए 252 जीबी डाटा प्रदान कर रही है।

रिलायंस जियो ने अपने प्लान्स को अपडेट किया है जिसके बाद कंपनी अपने यूजर्स को पहले से दोगुना डाटा दे रही है। इस अपडेट के बाद सिर्फ 299 रुपये में यूजर्स को कुल 252 ​जीबी प्राप्त हो रहा है। जिस प्लान का हम जिक्र ​कर रहे है वह प्लान 84 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में पहले हर दिन 1.5जीबी डाटा मिलता था, लेकिन अपडेट हो जाने के बाद अब इस प्लान में हर दिन 3जीबी 4जी डाटा प्राप्त होगा।



जियो ग्राहक पहले जहां पूरे वेलिडिटी पीरियड के लिए कुल 126 जीबी डाटा पाते थे वहीं अब यूजर्स को कुल 252 जीबी डाटा मिलेगा जो 4जी स्पीड पर रन करेगा। इंटरनेट बेनिफिट के साथ ही यूजर्स को 84 दिनों के अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी वॉयस कॉल भी मिलती है जो रोमिंग के दौरान भी काम करती है। इसी तरह यूजर्स को हर दिन 100एसएमएस प्राप्त होंगे। आपको बता दें कि जियो का यह प्लान पहले 399 रुपये में आता था, लेकिन अब जियो इस प्लान पर 100 रुपये का कैशबैक दे रही है जिसके बाद इसकी कीमत 299 रुपये ही पड़ेगी।

माय जियो ऐप के जरिये रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 50 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा। और इस रिचार्ज की पेमेंट यदि फोनपे ऐप्प से की जाती है तो फोनपे वॉलेट में भी 50 रुपये प्राप्त होंगे। इस तरीके से यूजर्स को 399 रुपये के रिचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा और इस प्लान की कीमत 299 रुपये पड़ेगी। गौरतलब है कि यह दोगुना डाटा वाला आॅफर जियो की ओर से सीमित अवधि के लिए पेश किया गया है। 30 जून से पहले रिचार्ज कराने वाले यूजर्स ही 3जीबी हर रोज डाटा का लाभ उठा पाएंगे।

0 comments