जियो का नया प्लान लाँच, आज से उठा सकते हो इसका फायदा

By AKSHAY SHUKLA 

जियो ने टेलीकॉम जगत में एक बार फिर खलबली मचा दिया है जियो ने नये ऑफर को लाँच किया हैं। जियो का यह ऑफर 26 जुलाई शाम को ही लाँच किया गया था। जियो के इस शानदार ऑफर के तहत जियो ग्राहकों को एक बार फिर से बिल्कुल फ्री में इंटरनेट इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। जियो के इस ऑफर में जियो ग्राहकों को प्रतिदिन 2 GB डाटा बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करवाया जाएगा.

रिलायंस जियो ने कई बार बिल्कुल फ्री में इंटरनेट उपलब्ध करवाया है। जियो समय-समय पर अपने ग्राहकों को बिल्कुल फ्री में इंटरनेट डाटा ऑफर उपलब्ध करवाती रहती हैं। इससे पहले भी क्रिकेट पैक के रूप में बिल्कुल फ्री में प्रतिदिन 2 GB डाटा उपलब्ध कराया गया था। इस बार जियो द्वारा ग्राहकों को प्रतिदिन 2 GB डाटा फ्री में jio digital pack के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा.


जियो डिजिटल पैक में ग्राहको को प्रतिदिन 2 GB डाटा फ्री में उपलब्ध करवाया जाएगा। इस पैक की वैधता 4 दिन की रहेगी। यानी की 27 जुलाई से 29 जुलाई तक जियो के इस फ्री ऑफर का लाभ मिलेगा। इस ऑफर में कुल 8 जीबी डाटा मिलेगा। आप को बता दे कि जियो का यह ऑफर माय जियो ऐप के जरिये उपलब्ध कराया जा रहा है। 

यह ऑफर आप को मिला है या फिर नही मिला इसको चेक करने के लिए आपको माई जियो ऐप में जाना होगा। माय जियो ऐप में जाने के बाद सबसे ऊपर बाई तरफ 3 लाइन का ऑप्शन बना हुआ दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद, माय प्लान पर जाकर जियो डिजिटल आॅफर को सलेक्ट करना होगा। इसके बाद इसका आप फायदा उठा सकते हो.

यह लेख कैसा लगा हमे कमेंट जरुर करें 
सोशल मीडिया पर शेयर करें 


0 comments