त्योहारों का सीजन आते ही जियो ग्राहकों के लिए दुगनी खुशियाँ लेकर आता है जिसमें जियो द्वारा ग्राहकों को सस्ते और किफायती ऑफर्स उपलब्ध कराए जाते हैं I
जल्द ही 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे आने वाला है ऐसे में जियो ने इससे पहले ही ग्राहकों के लिए 6 महीने वाला ऑफर पेश कर दिया है I हाल ही में पेश किये गये इस ऑफर में जियो ग्राहकों को 6 महीने के लिए रिचार्ज के झंझट से छुट्टी मिल जाएगी
जियो ऑफ़र वीडियों देखें
जियो हमेशा से ग्राहकों को नए और आकर्षक ऑफर उपलब्ध कराती आ रही है और इस बार जियो ने पूरे 6 महीने की वैधता वाला रिचार्ज ग्राहकों के लिए पेश किया है I
Image third party reference
जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है I इसके अलावा जियो ग्राहकों को प्रतिदिन का 0.5 जीबी डेटा इस रिचार्ज में दिया जायेगा I वही इस रिचार्ज में मुफ्त SMS भी दिए जा रहे हैंI
ये रिचार्ज खास जियो फोन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है जिसमें ग्राहकों को पूरे 168 के सभी सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा हैI इस रिचार्ज की कीमत जियो ने 594 रुपए रखी हैI
इसके अलावा जियो द्वारा जियो फोन ग्राहकों के लिए 3 महीने वाला रिचार्ज भी पेश किया गया हैI जिसमें ग्राहकों को पूरे 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन का 0.5 जीबी इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है
जियो द्वारा इस रिचार्ज की कीमत 297 रुपए रखी गयी है जिसमें 84 दिनों के लिए सभी सुविधाएँ दी जा रही हैं I
जियो ने साल 2017 में जियो फोन की शुरुआत की थी जिसके साथ ग्राहकों को 6 महीने के लिए कॉल और डेटा सर्विस दी जा रही थीI जिसके लिए अलग से 594 रुपए देने होते थेI
लेकिन अब जियो ने मार्केट में इस कीमत में नया रिचार्ज उपलब्ध करा दिया हैI जिसके माध्यम से ग्राहक जियो फोन पर इस रिचार्ज का लाभ 6 महीने के लिए उठा सकते हैं I
दोस्तों आज के इस लेख में बस इतना ही मिलेगें अगले खबर के साथ
अगर ये लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर और कमेंट जरुर करें।
धन्यवाद जय हिंद आपका दिन सुभ हो ।
0 comments