Whatsapp पर आया ये जबरदस्त फीचर, अब चैट करते करते कर सकेंगे ये सारे काम

  • by AKSHAY SHUKLA: 

फेसबुक का Whatsapp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए आए दिन नए-नए अपडेट पेश करता रहा है। अब इसी कड़ी में कंपनी अपने यूजर्स के लिए नया फीचर पेश करनेे जा रही है। व्हाट्सएप का ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है जिसका नाम पिक्चर इन पिक्चर वीडियो है। इस नए फीचर की मदद से अब एंड्रॉयड यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेेमाल करते समय ही इंस्टाग्राम और यूट्यूब के वीडियो को ऐप के अंदर ही देख सकते हैं।



अगर अब आपकेे व्हाट्सएप अकाउंट पर कोई इंस्टाग्राम और यूट्यूब का वीडियो भेजता हैं तो आपको उसे देखनें के लिए उस ऐप पर नहीं जाना होगा। बल्कि, चैट मेें रहकर ही उस वीडियो को एक चैट विंडो पर देख सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि इस फीचर की मदद से यूजर्स इंस्टाग्राम और यूट्यूब वीडियो लिंक पर एक वाइट कलर का प्ले आइकन देख सकेंगे। इस आइकन को एक बार क्लिक करने के बाद वीडियो एक छोटे से बॉक्स में पॉप अप हो जाएगा। इस वीडियो बॉक्स को आप एेप के अंदर कहीं भी रख सकते हैं और वीडियो देख सकते हैं। साथ ही इसके आने से आप चैट करते हुए भी वीडियो देख पाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो व्हाट्सएप नए फीचर पिक्चर इन पिक्चर मोड पर काम कर रहा है। हालांकि, रिपोर्ट में यह साफ-साफ कहा गया है कि फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स इंस्टाग्राम की स्टोरिज को नहीं देख पाएंगे। ये फीचर अभी IOS ऐप में मैजूद है और जल्द ही इसे एंड्रॉयड के लिए भी उपलब्ध कराया  जाएगा।

0 comments