एमआई ऐनिवर्सरी सेल : सिर्फ 4 रुपये में मिल रहा Redmi Y2 खरीदने का मौका


By TECHNICAL AKSHAY JI:

शाओमी को भारत 4 साल पूरे होने वाले हैं और कम्पनी ने अपनी चौथी एमआई ऐनिवर्सरी सेल का ऐलान किया है। 10 जुलाई से शुरू होने वाली यह सेल 12 जुलाई तक चलेगी जिसमें स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी, शाओमी की अक्सेसरीज़, मी बैंड 2, बॉडी कंपोज़िशन स्केल समेत कई प्रॉडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स दिए जाएंगे। इसके साथ ही चुनिंदा डिवाइसिस पर 4 रुपए वाली फ्लैश सेल के आयोजन भी किया गया है। ऐनिवर्सरी सेल में एक्सचेंज ऑफर की पेशकश भी की गयी है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए कम से कम 7,500 रुपए की शॉपिंग करनी होगी। दूसरी तरफ 8,999 रुपए की खरीदारी करने और पेटीएम से पैसे अदा करने पर 500 रुपये कैशबैक मिलेगा। अगर आप मोबिक्विक से भुगतान करेंगे तो अधिकतम 3,000 रुपए सुपरकैश के रूप में बचा सकेंगे। शाओमी के ऑफिशल ऐप पर और वेबसाइट पर गेम खेलकर भी यूजर्स मिक्स 2, रेडमी वाई 2 समेत कई डिवाइसिस जीतने का मौका दिया गया है ।

4 रुपये वाली फ्लैश सेल

इस सेल को 10 जुलाई से 12 जुलाई के बीच दोपहर 4 बजे से शुरू किया जाएगा। इस दौरान लकी यूजर्स 4 रुपए में रेडमी नोट 5 प्रो, रेडमी वाई2, रेडमी वाई2, मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4 55 इंच, मी बॉडी कंपोज़िशन स्केल, रेडमी वाई 2 और मी बैंड 2 खरीद सकेंगे।

फ्लैश सेल के अलावा शाओमी एमआई मिक्स 2 स्मार्टफोन पर 2,000 रुपए, एमआई मैक्स 2 और ट्रैवल बैकपैक पर 1,000 रुपए की छूट दे रही है। इसके अतिरिक्त एमआई ईयरफोन्स, एमआई बैंड 2 और एमआई बैंड एचआरएक्स एडिशन व एमआई बैंड स्ट्रैप ब्लू कॉम्बो खरीदने पर भी डिस्काउंट मिल रहा है।

0 comments