JIO के 3 धमाकेदार प्लान्स हुए लॉन्च, यूजर्स को होगा फायदा, जानें इन पैक्स के बारे में

Photo credit Google 

By TECHNICAL AKSHAY JI 

भारत के टेलीकॉम बाजार में देश की सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने नए प्लान को लॉन्च कर दिए है, इसके साथ ही जियो के इन प्लान्स की शुरूआत 699 से रुपये है। इसके साथ ही जियो लिंक एक वाई फाई हॉटस्पॉट सर्विस है, जिसकी टेस्टिंग चल रही है और साथ ही देश के कई क्षेत्रों में लागू है।



जियो लिंक में कंपनी अपने यूजर्स के घर एक सीपीई डिवाइस इंस्टॉल करेगी, जिसमें वायरलेस कनेक्टिविटी की सेवा दी जाएगी। इसके साथ ही कंपनी का यह कंनेक्शन सैटलाइट डिश टीवी जैसा है, वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस सर्विस की शुरूआत भारत में अभी तक नहीं की है।



यह जियो की सर्विस अभी सिर्फ दुकानों, मॉल के साथ कई अन्य जगहों पर उपलब्ध है



बता दें कि जियो ने इस प्लान की कीमत 699 रुपये रखी है, जिसकी समय सीमा 28 दिनों की है और साथ ही यूजर्स को कंपनी रोजाना 5 जीबी डेटा दे रही है। जिसमें यूजर्स को कुल 140 जीबी डेटा दिया जाएगा। साथ ही जियो अपने यूजर्स को डबल धमाका ऑफर में 500 एमबी डेटा रोजाना दे रही है।



जियो लिंक के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और एसएमएस नहीं दि जाएगी, जियोलिंक की कीमत 2,099 रुपये है और जिसकी समय सीमा 98 दिन की है। जिसमें यूजर्स को कुल 490 जीबी डेटा मिल रहा है।


वहीं दूसरी तरफ इस प्लान की कीमत 4,199 जिसकी समय सीमा 196 दिनों की है और जिसमें यूजर्स को रोजाना 5 जीबी डेटा दिया जा रहा है। 

0 comments