सिम कार्ड के बाद अब आया बाबा रामदेव का मेैसेजिंग ऐप KIMBHO, जानें क्या है खास

By AKSHAY:  बाबा रामदेव ने बीएसएनएल के साथ मिलकर सिम कार्ड लांच करने के बाद अब सोशल मीडिया की दुनिया में भी कदम रख दिया है। पतंजलि कम्यूनिकेशन ने मैसेजिंग ऐप किम्भो (Kimbho) लॉन्च किया है।

                    पतंजलि सिम कार्ड कहाँ से मिलेगा जाने



बाबा रामदेव का ये App सीधे WhatsApp और अन्य मेसैजिंग
 एप को टक्कर देगा। फिलहाल KIMBHO ऐप के बारे में बाबा रामदेव या उनकी कंपनी की ओर से किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है, लेकिन आप KIMBHO ऐप को गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डॉउनलोड कर सकते है। आज ही इसे (30 मई) को अपडेट किया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के डेवलेपर का एड्रेस भी पतंजलि आयुरर्वेद लिमिटेड डिपार्टमेंट ई-कॉमर्स, D-28 इंडस्ट्रियल एरिया, नियर इनकम टैक्स ऑफिस, हरिद्वार, उत्तराखंड, 249401 दिया गया है। इस ऐप को पतंजलि कंम्यूनिकेशन द्वारा लॉन्च किया है। फिलहाल ये ऐप्प अभी download नही हो रहा सभी devoic के लिये अभी उपलब्ध नहींं है।


             हमारे youtube channel को SUBSCRIBE करें 


0 comments