बिना इंटरनेट के चला सकते हैं WhatsApp, करें इस ट्रिक का इस्तेमाल
नई दिल्ली: दुनियाभर में व्हाट्सएप (WhatsApp) सबसे ज्यादा चर्चित इंस्टैंट मैसेजिंग एप है। इस एप को भारत में लगभग 20 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। वहीं दुनियाभर में इसके 150 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। लेकिन क्या हो अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन ही न रहे।
ऐसे में आप इस एप का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाट्सएप को बिना इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आपके पा चैट सिम होनी चाहिए।
अगर आपके पास चैट सिम है तो आप बिना इंटरनेट का व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि ये कोई एप नहीं बल्कि एक सिम कार्ड होता है, जिसका इस्तेमाल इंटरनेट की गैर मौजूदगी में व्हाट्सएप, वीचैट, फेसबुक मैसेंज जैसे कई चैट एप इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है।
यह अपने आप में पहला सिम कार्ड है, जो ऐसे फीचर प्रदान करता है। गौरतलब है कि चैट सिम लगभग 150 देशों में काम करता है, जिसमें भारत भी शामिल है। इसका ये भी मतलब है कि यदी आप विदेश में भी रहते हैं, तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस सिम कार्ड की कीमत 10 यूरो लगभग 900 रुपए है। अमेजन पर ये सिम 1,999 रुपए से लेकर 4,499 रुपए तक की कीमत में उपलब्ध है। चैट सिम आप ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। सिम कार्ड एक साल की वैधता के साथ आता है,
जिसका साफ मलतब है कि आप इसका इस्तेमाल एक साल तक कर सकते हैं। इसके बाद आपको इसे दोबारा रिचार्ज करना होगा।
0 comments