जियो के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर इतने सस्ते में मिलेगा हर रोज 5 GB डेटा
नही जानते होंगे whatsapp की इस छुपी SETTING के बारे मे
अपने वादे के मुताबिक रिलायंस जियो ने अपने नए टैरिफ प्लान्स को लाइव कर दिया है। जियो के ग्राहकों को अब इन प्लान्स का फायद मिलेगा। जियो ने कुछ दिन पहले अपने 8 नए प्लान्स की घोषणा की थी।
उस दौरान 509 रुपये और 799 रुपये वाले प्लान की जानकारी नहीं दी गई थी। जियो प्लान्स अब 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक हैं।
रिलायंस जियो के पॉपुलर 509 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जा रहा है।
जो कुल 84GB डेटा होता है, हालांकि इसकी वैलिडिटी 49 दिनों से घटाकर 28 दिन कर दी गई है।
इसी तरह अगर 799 रुपये वाले प्लान की बात करें तो जियो अब इसमें प्रतिदिन 5GB डेटा दे रहा है।
जबकि पहले इसमें प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जाता था.
इसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की है।
0 comments